मुख्य पृष्ठ
प्रधानाचार्य का संदेश

Mr. Manoj Kumar

प्रधानाचार्य का संदेश

आज दिनांक 26.01.2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद ,सीतापुर के ऑडिटोरियम  में 74वां गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह और  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मेेरे द्वारा ध्वजारोहण  के साथ किया। इसके उपरांत सभी प्रशिक्षुओं द्वारा राष्ट्रगान, झंडा गीत, राष्ट्र गीत और समूह गीत गाया गया एवं प्रवक्ता समाजकार्य सुश्री मोनिका गौतम द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के संदेश को तथा प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र श्रीमती रूचि सागर द्वारा निदेशक महोदया SCERT UP के संदेश को पढ़ा गया।
74वां गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी के अवसर पर संस्थान के ऑडिटोरियम में डी0एल0एड0 2021 एवं 2022 के प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डी0एल0एड0 2021 और 2022 के प्रशिक्षुओं द्वारा भाषण, कविता , नृत्य, लघु नाटक आदि  कार्यक्रमों  में सक्रिय प्रतिभाग किया गया ।प्रवक्ता अंग्रेजी श्रीअमित कुमार, प्रवक्ता उर्दू श्री शाह खालिद एवं प्रवक्ता गणित श्रीमती मनीषा  ने अपने गीतों एवं विचारों से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। उपर्युक्त कार्यक्रम में समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
 कार्यक्रम के अंत में क्रमशः वरिष्ठ प्रवक्ता जी एवं उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जी  ने अपने उद्बोधनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को देश के प्रति सकारात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं महापुरुषों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला।उपर्युक्त कार्यक्रम को आयोजित कराने में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा श्री ईश महान शुक्ल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं डी0एल0एड0 2022 बैच के प्रशिक्षु अभिजीत  शुक्ला, करीना परवीन और उम्में-अमन  द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।

प्रधानाचार्य

  • Mr. Manoj Kumar
  • DIET, Khairabad, Sitapur